1. महिला एशिया कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- श्रीलंका 

2. किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया- आईएनएस टेग 

3. यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है- उर्सुला वॉन डेर लेयेन  

4. हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है- सूर्यकुमार यादव 

5. डीएमआरसी ने किस देश के सहयोग से ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया- जापान 

6. हाल ही में किसे भारतीय टी20 और वनडे टीम का उप-कप्तान किसे बनाया गया है-शुभमन गिल 

7. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है- हरियाणा

8. पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किसने किया- एस जयशंकर 

9. हाल ही में किस राज्य में ‘लड़का भाऊ’ योजना शुरू की गयी है- महाराष्ट्र 

10. पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है- रवांडा  

11. हाल ही में चर्चा में रही ‘कीर्ति’ पहल किस मंत्रालय की पहल है- खेल मंत्रालय 

12. विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता- शौर्य बावा 

13. एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ने किसे अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है- जॉर्जेस एल्हेडेरी 

14. विशाखापत्तनम में आयोजित फ्लीट अवार्ड्स में किसे इस्टर्न फ्लीट के बेस्ट शिप का अवार्ड दिया गया- आईएनएस दिल्ली   

15. एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” का उद्घाटन कहां किया गया- फ़रीदाबाद 

16. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने FY25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान कितने पर बरकरार रखा है-  7% 

17. हाल ही में नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसके उपाध्यक्ष कौन है- सुमन के बेरी 

18. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 17 जुलाई  

19. थॉमस मुलर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी है- जर्मनी

20. शिक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से अस्मिता परियोजना की शुरुआत की है- यूजीसी

21. यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से किसे चुना गया है- रोबर्टा मेत्सोला 

22. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है- मध्य प्रदेश

23. हाल ही में नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसका अध्यक्ष कौन होता है- भारतीय प्रधानमंत्री  

25. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग परियोजना की नींव रखी- महाराष्ट्र 

26. भारत सरकार ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए कितने अमेरिकी डॉलर की घोषणा की है- 5 मिलियन

27. हाल ही में भारत के लिए ई-मोबिलिटी आर एंड डी रोडमैप पर रिपोर्ट किसने लॉन्च की- अजय कुमार सूद

28. अंतरिक्ष अनुसंधान पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया-  बुसान, दक्षिण कोरिया 

29. दूसरा एशिया प्रशांत (APAC) मंत्रीस्तरीय सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा- भारत

30. आईसीएआर का ‘एक वैज्ञानिक-एक उत्पाद’ कार्यक्रम किस क्षेत्र में अनुसंधान को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है- कृषि और पशुपालन

31. विश्व धरोहर युवा पेशेवर फोरम 2024 का आयोजन किस्क द्वारा किया जा रहा है- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

32. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश 

33. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता- स्पेन 

34. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है- स्पेन

35. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता- बारबोरा क्रेजिकोवा 

36. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है- केपी शर्मा ओली

37. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता- अर्जेंटीना

38. यूरो कप 2024 में यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता- लैमिन यमल (स्पेन)

39. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 का उपविजेता कौन है- नोवाक जोकोविच 

40. विश्व युवा कौशल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 15 जुलाई

41. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है- बांग्लादेश 

42. किसे हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट के रूप नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण  

43. सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किसने किया- CJI डीवाई चंद्रचूड़ 
44. विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 11 जुलाई 

45. विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का थीम क्या है- “किसी को पीछे न छोड़ें, सभी को गिनें” (Leave no one behind, count everyone)   

46. हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया- वाशिंगटन  

47. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया- रूस 

48. सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया, इसका संयोजक कौन है- डॉ.पूनम गुप्ता

49. आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का मुख्य प्रायोजक कौन होगा- अडानी ग्रुप 

50. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व हाल ही में खबरों में रहा, यह किस राज्य में स्थित है- मध्य प्रदेश 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *