Current affairs today 17 September 2024

Current affairs

1. प्रतिवर्ष 17 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day 2024) मनाया जाता है।


2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 सितंबर को नई दिल्ली में 8वें भारत जल सप्ताह-2024 का शुभारंभ करेंगी।


3. गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद दस दिन का ‘गणपति उत्‍सव’ 17 सितंबर को संपन्न हो जाएगा।


4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को भुवनेश्‍वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख पहल ‘सुभद्रा योजना’ (Subhadra Yojana) का शुभारंभ करेंगे।


5. अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने ‘संतोष कश्‍यप’ (Santosh Kashyap) को राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्‍त किया है।


6. केंद्र सरकार 17 सितंबर से देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ शुरू करेगी। इस वर्ष की थीम है स्‍वभाव स्‍वच्‍छता- संस्‍कार स्‍वच्‍छता।


7. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस-वात्सल्य योजना’ (NPS Vatsalya Scheme) का शुभारंभ करेंगी


8. भारत ने ‘तूफान यागी’ (Cyclone Yagi) से प्रभावित देशों म्‍यामांर, लाओस और वियतनाम में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन सद्भाव’ (Operation Sadbhav) शुरु किया है।


9. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 सितंबर को त्रिपुरा के बरखाथल में नव-निर्मित ‘सिद्धेश्वरी मंदिर’ (Siddheshwari Mandir) का उद्घाटन किया है।


10. केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 16 सितंबर को नई दिल्‍ली में ‘भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री’- भास्‍कर का शुभारंभ किया है।


11. केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल ने तमिलनाडु की ‘थूथुकुडी बंदरगाह’ (Thoothukudi Port) पर नौवें कंटेनर टर्मिनल का उद्धाटन किया है।


12. ‘जम्‍मू-कश्‍मीर’ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा।

Current affairs today

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्‍स मुकाबला जीतकर किसने अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है?

(A) अनमोल खरब
(B) अमाली शुल्ज
(C) अनुष्का पारिख
(D) अश्विनी पोनप्पा


2. उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस राज्‍य के 434 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों में संविधान मंदिरों का उद्घाटन किया है?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र 
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- महाराष्ट्र 

3. उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस विश्वविद्यालय में डिजिटल टॉवर का उद्घाटन किया है?

(A) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(B) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
(C) उस्मानिया विश्वविद्यालय
(D) रामदेव बाबा विश्वविद्यालय
उत्तर- रामदेव बाबा विश्वविद्याल

4. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन’ और एक्सपो का उद्घाटन किया है?

(A) बेंगलुरु
(B) गांधीनगर
(C) नागपुर
(D) पटना
उत्तर- गांधीनगर 

5. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 15 सितंबर से UPI की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर कितने लाख रूपये कर रही है?

(A) 2 लाख
(B) 3 लाख
(C) 5 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर- 5 लाख

  • राजस्थान के भूगोल से संबंधित कुछ  प्रश्न
    यहां राजस्थान के भूगोल से संबंधित कुछ उद्देश्य प्रश्न (MCQs) और उनके उत्तर दिए गए हैं: 1. राजस्थान की राजधानी क्या है? A) जोधपुर B) जयपुर C) उदयपुर D) बीकानेरउत्तर: B) जयपुर 2. राजस्थान का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है? A) उत्तर प्रदेश B) राजस्थान C) मध्य प्रदेश D) गुजरातउत्तर: B) राजस्थान 3. राजस्थान … Read more
  • Paise Kamane wale app | 10 बेह्तरीन पैसे कमाने वाले मोबाइल एप
    पैसे कमाने के बेस्ट ऑनलाइन ऐप्स आजकल लोग आसान और किफायती तरीके से पैसे कमाने के अवसर तलाशते रहते हैं। विभिन्न टेक्नोलॉजी और ऐप्स के आ जाने से यह काफी हद तक संभव भी हो गया है। यहाँ कुछ ऐप्स का विवरण दिया गया है, जिनसे आप अपने स्किल्स और मेहनत के बल पर अच्छी … Read more
  • राजस्थान में प्रमुख गुफाएं 🔰
    राजस्थान में प्रमुख गुफाएं 🔰 (अति महत्वपूर्ण 🔻) ▪️गुरु बालीनाथ की गुफा – मसूरिया पहाड़ी (जोधपुर) ▪️संत पीपा की गुफा – टोडारायसिंह ( टोंक), गानरोन ▪️भर्तृहरि की गुफा – पुष्कर ( अजमेर) ▪️हाथी गुफा/चम्पा गुफा – माउंट आबू ▪️कोल्वी/ खोल्वी गुफा – झालावाड़ ( राजस्थान का एलोर) ▪️गुप्तेश्वर महादेव गुफा – उदयपुर (मेवाड़ का अमरनाथ) … Read more
  • Current affairs today
    Current affairs today 19 September 2024 Current affairs today यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:- 1. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने किस ओलिंपिक पदक विजेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है? (A) नीरज चोपड़ा (B) … Read more
  • विश्‍व के महत्‍वपूर्ण दिवस
      विश्‍व के महत्‍वपूर्ण दिवस 10 जनवरी ➡️ विश्‍व हंसी दिवस 26 जनवरी ➡️ अंतरराष्‍ट्रीय कस्‍टम दिवस 30 जनवरी ➡️ विश्‍व कुष्‍ठ उन्‍मूलन दिवस 8 मार्च       ➡️ अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस, अंतरराष्‍ट्रीय       साक्षरता 15 मार्च    ➡️   विश्‍व अक्षमता दिवस और विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस 21 मार्च       ➡️  विश्‍व वानिकी दिवस और रंगभेद के उन्‍मूलन के लिए अंतरराष्‍ट्रीय दिवस 22 … Read more

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *