Current affairs today 18 September 2024

Current affairs

1. हर वर्ष 18 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बांस दिवस’ (World Bamboo Day 2024) मनाया जाता है।


2. भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बना है।


3. राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्‍य 18 सितंबर को चेन्‍नई में आयोजित की जाएगी।


4. भारत ने ‘ऑपरेशन सद्भाव’(Operation Sadbhav) के तहत म्यांमार को आपात मदद के तहत दस लाख डॉलर मूल्य की 53 टन बाढ़ राहत सामग्री भेजी है।


5. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने तकनीकी कारणों से रूस के साथ परामर्श मिशन अनिश्चितकाल तक स्‍थगित कर दिया है।


6. पुर्तगाल सरकार ने मशहूर फुटबाल खिलाड़ी ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के सम्मान में एक विशेष सिक्का जारी किया है। बता दें कि पुर्तगाल सरकार ने सिक्के का मूल्य 7 यूरो रखा है, जो रोनाल्डो की जर्सी का नंबर है।


7. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को अमरीका जाएंगे।


8. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 17 सितंबर को नई दिल्‍ली में भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्‍त स्‍मारक डाक टिकट जारी किया है।


9. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ‘आतिशी मार्लेना’ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है।


10. अमेरिकी कंपनी ‘मेटा’ ने रूस की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद रोसिया, सेगोडन्‍या, आरटी और अन्‍य संबंधित कंपनियां अब प्रतिबंधित रहेंगी।


11. राष्ट्रपति निलयम में 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ‘भारतीय कला महोत्सव’ के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा।


12. ‘डाक घर निर्यात केन्‍द्र’ ने स्वचालित आईजीएसटी रिफंड और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान समाधान सुविधा के साथ निर्यात सेवाओं का विस्तार किया है।

Current affairs today

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. वर्ल्ड स्किल्स ल्योन 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(A) 16 पदक
(B) 18 पदक
(C) 25 पदक
(D) 28 पदक
उत्तर- 16 पदक

2. अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच किसे नियुक्‍त किया है?

(A) संतोष कश्यप
(B) अमोल मजूमदार
(C) रमेश पवार
(D) अनुज सक्सेना
उत्तर- संतोष कश्यप

3. भारत कहाँ कॉप-9 ब्‍यूरो की दूसरी बैठक की मेजबानी करेगा?

(A) कोच्चि 
(B) अहमदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) शिलांग
उत्तर- नई दिल्ली

4. भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री – भास्कर पोर्टल किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया है?

(A) अनुराग ठाकुर
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- पीयूष गोयल

5. नौसेना के कमांडर स्‍तरीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

(A) पटना 
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *