REET Result 2025
REET Result 2025 LIVE : आज आएगा रीट का परिणाम, इस Link से कर सकेंगे सबसे पहले Check

RBSE REET Result 2025: राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम आज 8 मई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट reet2024.co.in से या इस पेज पर दिए गए लिंक से अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. गुरुवार को रीट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी होगा.
रिजल्ट आज दोपहर 3:15 बजे जारी किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार,रीट परीक्षा का परिणाम आज गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम गुरूवार को जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा दोपहर 3.15 बजे परिणाम जारी करेंगे।
बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 थे। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनो लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे।
REET Level 1 Result Link 2025 (अभी जारी नहीं हुआ है)
REET Level 2 Result Link 2025 (अभी जारी नहीं हुआ है)
Rajasthan REET Result 2025: कैसे डाउनलोड करें ?
• आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• REET परिणाम लिंक पर क्लिक करें
• स्कोरकार्ड देखने के लिए पंजीकृत खाते में लॉगिन करें
• सबमिट बटन पर क्लिक करें
• REET 2025 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
• परिणाम डाउनलोड करें और इसे बाद में उपयोग के लिए सहेजे
Reet result 2025