india women vs sri lanka women

IndW vs SLW LIVE Score: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में भारत की बल्लेबाजी जारी है। स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया है।

Ind w vs Sl w

IndW vs SLW Final LIVE Score: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत को सधी शुरुआत मिली। स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया है। इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी, जिसने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था। वहीं, भारत ने चार में से सिर्फ एक मैच ही गंवाया, जबकि मेजबान श्रीलंका ने दो मैचों में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाया था। ऐसे में आज होने वाला मैच बेहद रोमांचक होगा। इस मुकाबले में टॉस साढ़े 9 बजे होगा और पहली गेंद 10 बजे फेंकी जाएगी

IndW vs SLW LIVE Score: स्मृति मंधाना की फिफ्टी

स्मृति मंधाना ने 55 गेंदों में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 32वां अर्धशतक है। वे अपनी पारी में अब तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुकी हैं।

IndW vs SLW LIVE Score: 25 ओवर के बाद भारत 122/1

ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन बनाए थे, जबकि अगले 10 ओवर में भी टीम ने 45 रन ही बनाए। हालांकि, यहां एक विकेट इस अवधि में भारत ने गंवाया। स्कोर 25 ओवर के बाद 122/1 है। विकेट हाथ में हैं तो रन गति को बढ़ाने की जरूरत है।

IndW vs SLW LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़

श्रीलंका : हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *