SnapChat से pese कमाये
अगर आप ऑनलाइन घर बैठे कुछ पैसे कमाने चाहते है और आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को ढूंढ रहे है. आज हम आप आपको इस ब्लॉग के माध्यम से एक ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जहा से आप ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमा सकते है. दोस्तों आज-कल इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के समय में पैसे कमाने के कई सारे तरीके है. जहा पर आप घर में ही बैठकर या अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम पैसे कमा सकते है।
और अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स तैयार कर सकते है. तो आज हम आपको स्नैपचैट के बारे में बताएँगे जहा से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. अगर आप स्नैपचैट के बारे में जानते है तो अच्छी बात है नहीं तो आज हम इस ब्लॉग के माधयम से स्नैपचैट के बारे में पूरी जानकारी देंगे. की आखिर स्नैपचैट क्या है, यह किस तरह काम करता है, आप इसमें किस तरह से काम कर सकते है।
स्नैपचैट से कैसे पैसे कमाए ( Snapchat se kaise paise kamaye), स्नैपचैट के माधयम से आप कितने तरीको से पैसे कमा सकते है, किस तरह से आप इसे डाउनलोड कर सकते है , इस सारी जानकारी को समझने के लिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।
SnapChat क्या है ?
स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप्प है यह एप्प 29 अक्टूबर 2012 को रिलीज़ किया गया था, यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा जहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है इसका डाउनलोड साइज 73MB है और 1 बिलियन से ज्यादा इसके डाउनलोड है।
Version 12.86.0.44
Updated on 17 May 2024
Requires Android 5.0 and up
Downloads 1,000,000,000+ downloads
In-app purchases ₹9.00 – ₹28,900.00 per item
Content rating Rated for 12+ • Parental guidance recommended
इस एप्प के माध्यम से पहले टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शेयर किये जाते थे लेकिन अब इस एप्प के माध्यम से रील्स और स्टोरीज भी शेयर कर सकते है और अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है. यह एप्प पूरी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह है. जहा पर आप कंटेंट क्रिएट कर सकते है और कंटेंट क्रिएट करके पैसे कमा सकते है स्नैपचैट ने हाल ही में अपना स्पॉटलाइट फीचर लांच किया है।
जहा पर आप अपने रील्स और स्टोरीज डाल सकते है और आप काफी सारे पैसे और बोनस कमा सकते है। दोस्तों स्नैपचैट पर यूट्यूब और फेसबुक से अभी कम कॉम्पिटिशन कम है जिसकी वजह से यहाँ पर पैसे कमाना आसान है।
SnapChat कैसे काम करता है ?
दोस्तों स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप्प है जहा बहुत सारे क्रिएटर्स और यूजर्स आते है स्नैपचैट आपको कंटेंट क्रिएट करने और एंटरटेंमेंट का ऑप्शन देता है अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो यहाँ आप अपना कंटेंट क्रिएट कर सकते जहा पर आप रील्स और स्टोरीज डाल सकते है जहा पर आप के द्वारा डाला गया।
कंटेंट जितने ज्यादा लोगो द्वारा देखा जायेगा उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आप अपने मन मुताबिक कैटेगिरी के वीडियोस डाल सकते है जैसे एंटरटेंमेंट, एजुकेशन ट्रेवल , डांस कॉमेडी आदि यह वीडियो सभी शॉट्स होगी जो लगभग कुछ सेकंड से एक मिनट तक होगी अगर आप कंटेंट क्रिएटर है ।
तो स्नैपचैट आपको कई तरह से पैसे कमाने का ऑप्शन देता है जहा पर आप काफी सारा पैसा कमा सकते है और अपने लिए एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बना सकते है है।
SnapChat Ads से पैसे कमाए ?
दोस्तों ज्यादातर सोशल मीडिया पर जितने भी कंटेंट क्रिएटर है. उनके लिए पहला इनकम सोर्स उस सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐड से होती है. जब भी आप स्नैपचैट पर स्टोरी या रील बनाते हो तो उन स्टोरी या रील के बीच में कुछ ऐड चलती है.
जिनके माध्यम से आपकी कमाई होती है अब ये कमाई कई कारणों पर डिपेंड करती है, की यहाँ कमाई कितनी होगी। जैसे की आप किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हो या वीडियो कितने लोगो द्वारा देखी जा रही है कितने लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है.
इन सारी चीजों के आधार पर आपकी ऐड के द्वारा कमाई निर्धारित होती है तो इस तरह से अगर आप स्नैपचैट पर स्टोरी या रील्स बनाते है तो इसके माधयम से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है और अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बना सकते है. यह स्नैपचैट का सबसे अच्छा एप्प है पैसे कमाने का।
SnapChat Sponsorship से पैसे कमाए ?
दोस्तों स्पॉन्सरशिप एक दूसरा तरीका है स्नैपचैट से पैसे कमाने का, अगर आप स्नैपचैट पर लगातार वीडियो बनाते रहते है. और आपके काफी ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है और आपकी वीडियो काफी ज्यादा लोगो द्वारा देखी जाती है.
तो आप किसी भी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोसन कर सकते है इसके लिए कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करेगी और आपको ब्रांड प्रमोसन का ऑफर देगी।
यह एक काफी बढ़िया तरीका है, पैसे कमाने का और एक प्रमोसन के आपको कितने रुपये मिलेंगे यह सब डिपेंड करता है की आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो, आपकी वीडियो कितने ज्यादा लोगो द्वारा देखी जाती है.
आपकी ब्रांड इमेज क्या है, ये सारी चीजे डिपेंड करती है की आप एक ब्रांड प्रमोसन से कितना कमा सकते है।
फिलहाल यह पैसा कुछ हजारो रुपये से लेकर लाखो रुपये तक हो सकता है. तो अगर आप स्नैपचैट पर वीडियो बनाते हो तो आप ब्रांड प्रोमोसन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
SnapChatमें एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए ?
दोस्तों जब सोशल मीडिया पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते है और आपकी की वीडियो काफी लोगो द्वारा पसंद की जाती है. तब आपके पास कई सारे रास्ते होते है. पैसे कमाने के इसी तरह इनमे से एक है एफिलिएट मार्केटिंग, आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है.बहुत सारे इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते है जैसे अमेज़न, स्नैपडील तो आप इनके एफिलिएट पार्टनर बन सकते है।
और अपने स्नैपचैट अकाउंट पर अपने फॉलोवर्स के साथ किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोसन करके उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने वीडियो पर शेयर कर सकते है अगर कोई आपके शेयर किये हुए एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को परचेज करता है. तो आपको उस प्रोडक्ट की सेल अमाउंट का कुछ परसेंट कमिशन मिलता है।
तो यह एक काफी बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का और इसके लिए आपको कोई अलग से मेहनत भी नहीं होती है. और आप इस तरह से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
SnapChat में डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए ?
दोस्तों अगर आपकी स्नैपचैट पर एक बड़ी फैन फॉलोविंग बन जाती है लोग आपको देखना पसंद करते है. तो आप डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके काफी पैसा कमा सकते है. अब यह डिजिटल प्रोडक्ट किसी भी तरह का हो सकता है. जैसे आपको किसी फील्ड में अच्छी नॉलेज है और आप अच्छे से उस फील्ड के बारे में जानते है तो आप उससे रीलेटेड कोर्स बना सकते है. और अपने स्नैपचैट के माधयम से उस कोर्स को सेल कर सकते है।
और इस तरह से भी आप काफी पैसा कमा सकते है. दोस्तों यह पैसा कमाने का काफी बेहतरीन तरीका है और इसमें आपको बार-बार मेहनत भी नहीं करनी है. बस एक बार आपको मेहनत करके कोर्स को बना देना है. और उसी कोर्स को बेचते रहना है. दोस्तों इस तरीके से काफी क्रिएटर पैसे कमाते है।
और यहाँ तक की यह पैसा लाखो या करोडो में भी हो सकता है तो इस तरह से आप डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके यहाँ से पैसे कमा सकते है।
SnapChat गिफ्ट्स से पैसे कमाए ?
दोस्तों स्नैपचैट में गिफ्ट्स से भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है. यह एक तरह का कॉइन होता है यहाँ पर यूजर्स अपने फेवरेट क्रिएटर को गिफ्ट्स भेज सकते है और क्रिएटर वह गिफ्ट्स रीडीम कर सकते है यूजर्स को यह गिफ्ट्स स्नैपचैट से खरीदने पड़ते है और यह गिफ्ट्स खरीद कर अपने फेवरेट क्रिएटर हो भेज सकते है. तो यह भी एक अच्छा तरीका है. स्नैपचैट से पैसा कमाने का।
SnapChat से पैसे कमाने का क्राइटेरिया
स्नैपचैट पर पैसे कमाने के लिए स्नैपचैट की कुछ कंडीशन है. जिसे आपको फॉलो जरूर करना है तभी आप पैसे कमा सकते है जो कुछ इस प्रकार है।
○ स्नैपचैट का अकाउंट आपका कम से कम एक महीना पुराना होना चाहिए।
० स्नैपचैट पर आपकी प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए।
० स्नैपचैट पर आपके पास कम से कम एक हजार या उससे अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए।
० स्नैपचैट पर आपको एक महीने में कम से कम दस हजार व्यूज होने चाहिए।
० स्नैपचैट में आप उस कैलेण्डर माह में पांच दिन में दस पोस्ट जरूर करने होंगे यानि की एक दिन में दो पोस्ट करना जरूरी है।
० आपको स्नैपचैट का कैमरा, म्यूजिक और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा।
० आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए।
० आप जिस देश के निवासी हो वहां पर स्नैपचैट जरूर चल रहा होना चाहिए।
० स्नैपचैट पर आपका भुगतान अकाउंट भी बना होना चाहिए।
० इसके साथ ही आपको स्नैपचैट की सभी गाइडलाइन्स और दिशानिर्देश को फॉलो करना होगा।
SnapChat कैसे डाउनलोड करे ?
० स्नैपचैट को आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
० सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर पर जाये।
० वह पर स्नैपचैट सर्च करे।
० उसके बाद स्नैपचैट का एप्प मिल जायेगा जिसका डाउनलोड साइज 73MB और 1 बिलियन डाउनलोड दिखेंगे।
० वह पर डाउनलोड पर क्लिक करना है।
० जिसके बाद स्नैपचैट डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा।
SnapChat पर अकाउंट कैसे बनाये ?
स्नैपचैट पर अकाउंट बनाना भी काफी आसान है जो की आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अकाउंट बना सकते है।
Step 1. सबसे पहले स्नैपचैट के होम पेज पर जाये।
Step 2. वहां साइनअप पर क्लिक करे।
Step 3. इसके बाद वहां अपना नाम, जेंडर और ऐज भरे।