1. Current affairs today 15 September 2024

1 .भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को ‘राष्ट्रीय अभियंता दिवस’ (National Engineers’ Day 2024) मनाया जाता है।


2. भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार ‘नीरज चोपड़ा’ ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। जबकि ग्रेनेडा के ‘एंडरसन पीटर्स’ ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब अपने नाम किया।


3. श्रीलंका में 21 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।


4. अफ्रीकी देश कांगो में ‘एमपॉक्‍स टीकाकरण अभियान’ 2 अक्‍टूबर से चलाया जाएगा।


5. ‘55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024’ गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।


6. श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 15 सितंबर को गुजरात के राजकोट में पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


7. राजस्‍थान में राज्‍य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिन्‍दी में भी उपलब्‍ध होंगे।


8. गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित, हिंदी दिवस समारोह और अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया है।


9. नागर विमानन मंत्रालय 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों का निपटारा करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है।


10 . हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड के चौथे राउंड में, ओपन और महिला– दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है।

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. अमरीका के विदेश विभाग ने किस देश की सरकारी मीडिया कंपनी आर.टी. पर नए प्रतिबंध लगाए हैं?

(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) रूस
(D) नॉर्थ कोरिया
उत्तर- रूस

2. केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया है?

(A) श्री केशवपुरम
(B) श्री विजयपुरम
(C) श्री विजनगर
(D) श्री विजयवर्धनपुरम
उत्तर- श्री विजयपुरम

3. नागालैंड का प्रतिष्‍ठ‍ित ब्रिलेंटे पियानो महोत्‍सव का 5वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई 
(C) अहमदाबाद
(D) शिलांग
उत्तर- बेंगलुरु 

4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ 7वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया है?

(A) रायपुर   
(B) आसनसोल
(C) नई दिल्ली
(D) गांधीनगर
उत्तर- नई दिल्ली

5. प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार’ से किस सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम को सम्मानित किया गया है?

(A) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(B) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(C) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) गेल (इंडिया) लिमिटेड
उत्तर- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *