- Current affairs today 16 September 2024
1. हर वर्ष 16 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व ओजोन दिवस’ (World Ozone Day) मनाया जाता है। वर्ष 2024 की थीम “जीवन के लिए ओजोन” (Ozone for Life) है।
2. पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर में ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन’ और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
3. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अमृत मोहन प्रसाद’ को ‘सशस्त्र सीमा बल’ (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
4. संयुक्त अरब अमीरात में उत्कृष्टता के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों के सम्मान में 15 सितंबर को दुबई में ‘भारतीय महिला दुबई पुरस्कार 2024’ प्रदान किए गए हैं।
5. ‘चौथा ग्लोबल जैव इंडिया 2024’ सम्मेलन 15 सितंबर को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसमें जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय कौशल का प्रदर्शन किया गया था।
6. ‘हिंदी दिवस’ पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 14 सितंबर को स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
7. भारत और अर्जेंटीना ने 13 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में ‘विदेश कार्यालय परामर्श’ (FOC) का 7वां दौर आयोजित किया है।
8. बैडमिंटन खिलाड़ी ‘अनमोल खरब’ (Anmol Kharb) ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है।
9. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 15 सितंबर से ‘एकीकृत भुगतान व्यवस्था’ (UPI) की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर पांच लाख कर रही है।
10. स्पेसएक्स क्रू ‘पोलारिस डॉन’ (Polaris Dawn) पांच दिनों तक कक्षा में रहने के बाद 15 सितंबर को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया है।
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में किसने प्रथम स्थान हासिल किया है?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) डरसन पीटर्स
(C) अरशद नदीम
(D) याकूब वालेश
उत्तर- डरसन पीटर्स
2. किस देश में 21 सितंबर 2024 को आगामी राष्ट्रपति चुनाव होंगे?
(A) मोजाम्बिक
(B) श्रीलंका
(C) फिलीपींस
(D) सोमालिया
उत्तर- श्रीलंका
3. किस राज्य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिंदी में भी उपलब्ध होंगे?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
उत्तर- राजस्थान
4. किस अफ्रीकी देश में ‘एमपॉक्स टीकाकरण अभियान’ 2 अक्टूबर से चलाया जाएगा?
(A) युगांडा
(B) कंबोडिया
(C) बोत्सवाना
(D) कांगो गणराज्य
उत्तर- कांगो गणराज्य
5. 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 किस राज्य में 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गोवा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- गोवा