Rajasthan Patwari GK Questions with Answers 2025

.1 : सारंगी किस प्रकार का वाद्ययंत्र है?
(a) तत वाध्य
(b) सुषिर वाध्य
(c) अवनध
(d) घनवाध्य
2 : मेवाड़ शैली को किस राज्य की मूल शैली माना जाता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा
3 : ग्रीष्म ऋतू में सर्वाधिक आंधियाँ किस जिले में आती है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) गंगानगर
(d) झुंझुनू
4 : माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है?
(a) मध्य प्रदेश व राजस्थान
(b) गुजरात एवं राजस्थान
(c) उतर प्रदेश व राजस्थान
(d) पंजाब व राजस्थान
5 : राज्य के किन जिलो में वर्षा वाले दिनों की क्रमशः संख्या अधिक एवं कम होती है?
(a) झालावाड और अलवर
(b) झालावाड और जैसलमेर
(c) जैसलमेर और झालावाड
(d) जयपुर और जैसलमेर
6 : ढूढाड राज्य की नीव किसने रही थी?
(a) राढ्देव
(b) दुल्हेराय
(c) कोकिलदेव
(d) पृथ्वीराज
7 : राज्य में मालवी व गीर नस्ल की गायों का प्रजनन केंद्र स्थित है?
(a) डग (झालावाड)
(b) कुम्हेर (भरतपुर)
(c) चांदन (जैसलमेर)
(d) नोहर (हनुमानगढ़)
8 : खाद्यानो के उत्पादन में राजस्थान का देश में स्थान है?
(a) प्रथम
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) छठा
9 : 30 मार्च 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उदघाटन किया गया था?
(a) के.एम्.मुंशी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) एन.वी.गाडगिल
10 : दोराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था?
(a) अकबर और हेमू
(b) बाबर और राणा सांगा
(c) शेरशाह और हुमायु
(d) ओरंगजेब और दारा