Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई को होगी लॉन्च – पहली खेप की 150 यूनिट्स पहले ही हो चुकी हैं बुक
Volkswagen की पॉपुलर परफॉर्मेंस हैचबैक, Golf GTI, अब भारत में आधिकारिक रूप से 26 मई 2025 को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने बताया कि इसकी पहली खेप की 150 यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं – और वो भी सिर्फ प्री-बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों में। प्री-बुकिंग 5 मई से शुरू हुई थी और भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने नई बुकिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है।
कीमत और लॉन्च डिटेल्स
Golf GTI को भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जा रहा है, यानी यह पूरी तरह से बनी हुई गाड़ी विदेश से आयात की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹55 लाख (एक्स-शोरूम) से ऊपर होने की उम्मीद है। अधिकृत कीमत की घोषणा 26 मई को होगी। जो ग्राहक पहले से बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें जून 2025 से डिलीवरी मिलने की संभावना है।
पावर और परफॉर्मेंस
Golf GTI को पावर देता है एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 265 PS की ताकत और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड DSG (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) दिया गया है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 5.9 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है।
स्टाइल और फीचर्स
GTI वर्जन को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कई खास डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं:
● डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स
● रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर
● फ्रंट डोर्स पर GTI बैजिंग
● 3D-इफेक्ट वाली LED टेल लाइट्स
● रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील्स
● फ्रंट एक्सल डिफरेंशियल लॉक और प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
कार के केबिन में भी कई प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं:
● 12.9-इंच टचस्क्रीन जिसमें ChatGPT-बेस्ड वॉयस कंट्रोल शामिल है
● GTI-स्पेसिफिक डिजिटल क्लस्टर
● हेड्स-अप डिस्प्ले
● ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
● कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ऑप्शन्स
भारत में प्रतिस्पर्धा
Golf GTI का भारत में सीधा मुकाबला Mini Cooper S JCW से होगा। हालांकि, दोनों ही गाड़ियाँ परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के शौकीनों के लिए खास हैं।